Bharat QR Code Payment System

कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने मास्टरकार्ड (Mastercard), वीसा (Visa) और रुपे (RuPay) कार्ड के सहयोग से QR यानि क्विक रिस्पॉन्स कोड पर आधारित पेमेंट्स सोल्यूशन BharatQR Code को शुरू किया है।

भारत क्यूआर कोड की सहायता से पेमेंट कैसे करें ?

  • अपने बैंक के App में लॉग इन करें
  • भारत क्यूआर (Bharat QR) चुनें
  • आपके मोबाइल का कैमरा स्वतः ON हो जायेगा, जिसकी सहायता से आप दुकानदार (Merchant) के द्वारा display किये गए Bharat QR कोड को स्कैन कर सकते हैं
  • QR कोड स्कैन होते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर दुकानदार (Merchant) और pay किये जाने वाले amount की details दिखाई देगी
  • Amount डालें और आपके बैंक अकाउंट से जुड़े हुए कार्ड (मास्टर कार्ड, वीसा अथवा रुपे कार्ड) को चुनें
  • आपका transaction तुरंत complete हो जायेगा और आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा
  • दुकानदार (Merchant) के मोबाइल पर भी succesful transaction की सूचना आ जाएगी 

See also

भारत क्यूआर कोड  की सहायता से पेमेंट कैसे लें ?

  • भारत क्यूआर (Bharat QR) कोड की सहायता से पेमेंट accept करने के लिए अपने बैंक में संपर्क करें

वर्तमान में वो सभी बैंक जो भारत क्यूआर (Bharat QR) कोड पेमेंट सिस्टम को support कर रहें हैं उनकी list इस प्रकार है (List of banks supporting Bharat QR Code Payment System) –

  • AXIS Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • City Union Bank
  • DCB Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • Karur Vysya Bank
  • RBL Bank
  • State Bank of India
  • Union Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Yes Bank

Published by Satish Singh

Hi, I’m Satish. A Blogger and a tech enthusiast! Providing solutions on internet, computer, mobile problems & digital banking. Sharing unbiased opinion on things and services I have used or received as feedback.

Leave a comment